क्या आप भी उनमें से हैं जो की सच में ये जानना चाहते हैं की आखिर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? तब आज की यह article आपके लिए बहुत ही जानकारी भरी होने वाली है, इसलिए इसे बड़े ही ध्यान से पढ़ें.
तो यदि आप ये सुनकर ये जानना चाहते हैं की Blogging से पैसे कमाना बहुत ही आसान है तब ऐसा बिलकुल भी नहीं है. हाँ एक बात तो 100 प्रतिशत सही है की Blogging कोई भी कर सकता है, इसके लिए आपके पास Degrees या कोई Qualification होने की जरुरत ही नहीं है.
बस आपके पास में कुछ interesting बात होनी चहिये कहने के लिए और साथ में बहुत ज्यादा धैर्य और dedication होना चहिये जिससे की आप अपने Blog को सही तरीके से बना सकें और उसमें अच्छा खासा traffic ला सकें. तो अब सवाल ये है की क्या सभी Blogging से पैसे कमाते हैं? इसका जवाब हाँ भी है और न भी. ऐसा इसलिए क्यूंकि नए Bloggers को थोडा समय लगता है पैसे कमाने के लिए वहीँ जो पहले से blogging कर रहे हैं उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता पैसे कमाने के लिए.
![]() |
Digital Sonmy |
बस आज के इस article “Digital Sonmy” में हम आप लोगों को कुछ ऐसे ही तरीकों से रूबरू करूँगा जिससे की आप भी बड़ी ही आसानी से blogging से पैसे कमा सकते हैं. लेकिन हाँ आपको इसके लिए थोडा patience चाहिए और ढेर सारा मेहनत. क्यूंकि कुछ भी चीज़ आसान नहीं होती, उसे आसान बनाना पड़ता है. तो चलिए शुरू करते हैं.
Blogs बहुत से प्रकार के होते हैं जैसे की Personal Blog, Food Blog, Finance Blog, Travel Blog, Motivation Blog इत्यादि. आपकी जिस विषय में रूचि है उसमें आप अपनी blog बना सकते हैं. बस शर्त ये है की आपको किसी को copy नहीं करना होता है बल्कि आपको जो आता है उसे अपने Blog में लिखना होता है. इससे आपके Blog के contents हमेशा नए और unique होते हैं.
ये तो थी Blogging के विषय में थोड़ी सी जानकारी अब चलिए अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इस विषय में जानते हैं.
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए (2021)
अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं जिनका इस्तमाल आप अपने blog को monetize करने के लिए कर सकते हैं. बस ध्यान देने वाली बात ये है की आपको अपनी level की blogging और अपने blog के प्रकार को समझ कर ही इन तरीकों का इस्तमाल करना होता है.
Author- Sonam Kumari
Email ID-Info@digitalsonmy.com
For more details you may also visit my Social Page
Facebook Page- www.facebook.com/digitalsonmy
Twitter- www.twitter.com/digitalsomny
Instagram-www.instagram.com/digitalsonmy
Comments
Post a Comment