Learn Digital Marketing in Hindi

आजकल की इंटरनेटिया दुनिया में Digital Marketing एक ऐसा fancy शब्द है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से ऑफिस में अपने colleagues पर impression जमा सकते हैं।

Digital Sonmy - Digital Marketing Agency

हममें से ज्यादातर लोगों के लिए 'डिजिटल मार्केटिंग' का यह शब्द ज्यादा पुराना नहीं है। ज्यादातर लोगों को digital marketing के बारे में तब पता चला जब इंटरनेट उनकी ज़िंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया।

यह शब्द साल 2000 के बाद ज्यादा popular होना शुरू हुआ। इंटरनेट में search engine, social media, apps आदि का विकास होने के बाद से यह शब्द लोगों के लिए आम बन गया।

Digital Sonmy


आज बहुत सारे लोग हैं जो digital marketing करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। बिना किसी physical office के ही कई लोग सिर्फ अपने कंप्युटर से काम करके अच्छा-खासा पैसा कमा रहे है।

आप चाहें तो आप भी घर बैठे Digital Marketing करके earning कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि पहले आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अच्छी तरह से जान-समझ लें और उसे अच्छी तरह से सीखें।

इस आर्टिकल में हमने डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित चीजों जैसे- डिजिटल मार्केटिंग क्या है, कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमाएँ आदि के बारे में बात की है। इसलिए अगर आप भी Digital Marketing में interested हैं तो इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़ें।

डिजिटल मार्केटिंग का मतलब (What does Digital Marketing mean):

पिछले कुछ सालों में आपने notice किया होगा कि बहुत सारी कंपनियों ने Road के किनारे Hoarding लगाने कम कर दिए हैं।

Reason

कारण है- "डिजिटल मार्केटिंग का एक अच्छे, सस्ते और effective माध्यम के रूप में उभरना।"

जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ है-

डिजिटल माध्यमों यानि फोन, कंप्युटर, टैबलेट, इंटरनेट, सोशल मीडिया के द्वारा किसी चीज का प्रचार करने को Digital Marketing कहा जाता है।

गौरतलब है कि TV और Radio Marketing डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत नहीं आती हैं वे traditional marketing के अंतर्गत आती है। डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत ज्यादातर इंटरनेट से related चीजें आती हैं। 

उदाहरण के लिए आए दिन हमारे फोन पर कंपनी वालों के SMS आते रहते हैं और Youtube पर ads आते रहते हैं। ये सभी चीजें digital marketing का ही एक हिस्सा हैं।


 *Digital Marketer कौन होता है?


डिजिटल मार्केटर उस व्यक्ति को बोलते हैं जो चीजों को digitally promote करने में माहिर होता है। जिसे पता होता है कि कैसे किसी वेबसाइट को गूगल में अच्छी position पर रैंक करवाना है और कैसे किसी साइट पर traffic लाना है।

 Learn Digital Marketing in Hindi 

डिजिटल मार्केटिंग के उदाहरण (Digital Marketing Examples):

हम अक्सर digital marketing के बहुत सारे उदाहरणों को अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में देखते हैं। जिनमें से कुछ हैं-

  1. फोन पर कंपनी वालों के promotional messages आना।
  2. सोशल मीडिया जैसे facebook, instagram पर ads आना।
  3. यूट्यूब पर ads आना।
  4. किसी website को विज़िट करने पर ads दिखना।
  5. गूगल में कुछ सर्च करने पर सबसे ऊपर ads दिखना।
  6. यूट्यूब विडिओ में product और services का paid promotion करना।
  7. कंपनियों के emails आना।
You can also follow me social media

Author- Sonam Kumari 

Email ID-Info@digitalsonmy.com

For more details you may also visit my Social Page 

Facebook Page- www.facebook.com/digitalsonmy

Twitter- www.twitter.com/digitalsomny

Instagram-www.instagram.com/digitalsonmy


Comments