How to earn money online thruogh websites or Blogging - By :- Digital Sonmy

आपको कोई भी चीज़ की जानकारी चाहिए होता है या फिर कोई problem का solution चाहिए होता है तो आप बिना सोचे Google में search कर लेते है. वहां आपको बहुत सारे solutions मिलता है. एक तरह से आप ये भी कह सकते है के Internet से बड़ा knowledge source और कुछ नहिं है.


पर आपने कभी ये सोचा है के हमे Google पे search करने से जो solutions या knowledge मिलता है, वो आखिर आता कहाँ से है. क्या Google आपके लिए ये solutions लिखता है? नहिं, ये सब जानकारी आपको अलग अलग websites और blogs देते हैं. Google का काम बस इतना है के वो उन website/blog के links को अपने database में store करता है और search results में दिखाता है. तो चलिए जानते है अपना अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें.

Digital Sonmy


Blog का concept website से पूरा अलग होता है. Blog एक knowledge का जरिया होता है. मान लीजिये आपका एक company है जिसमे आप कुछ products बनाते हैं. आपने उसके लिए एक website भी बना लिया. पर आपके products के बारे में बाहरी दुनिया में promote करने में blog मदद करता है.


उन products के details आप Websites के जरिये share करते है, इसीलिए blogging इतना popular है. आप जब गूगल में किसी चीज़ के जानकारी केलिए search करते है, तो ज्यादातर results blog का ही आता है. तो आपने basic चीज़ समझ ही गया होगा के ब्लॉग क्या है.


Free blog बनाने केलिए 2 popular platforms है; Blogger और WordPress. मैंने आपको पिछले post में details में बता दिया था के Blogger vs WordPress में क्या अच्छा है और क्या बुरा. तो हम आज जानेंगे के free blog kaise banate hai.


ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

मैंने आपको पिछले लेख में बता दिया थे के Blogger (Blogspot), Google का product है. तो उसमे account बनाने की कोई जरुरत नहिं है. अगर आपका एक gmail account है तो आप उसके जरिये उसे access कर सकते हैं. तो चलिए सुरु करते हैं.


1. अपनी Computer में कोई सा भी Web browser खोलिए और www.blogger.com या www.blogspot.com में जाइये.


2. यहाँ आप अपनी Gmail ID और Password देके login करें. अगर आप पहले से Google में login है, तो सायद ये आपको login केलिए न पूछे.


3. Login करने के बाद वहां आपको “Create a new blog” का window दिखाई देगा. या फिर left side में “New Blog” के नाम से एक button मिलेगा. यहाँ click करिए.


4. आपको आपका ब्लॉग का “Title” डालना होगा. ये आपके ब्लॉग का नाम होने वाला है. उसके बाद Next पे क्लिक करें.


5. अगले स्टेप में आपको “Address” देना होगा जो यूनिक होना चाहिए. अगर अपना name unique like Digital Sonmy है तो ये आपको बता देगा की, “This blog address is available“. उसके बाद Next पे क्लिक करें.


6. अगले स्क्रीन में आपको आपका “Display name” देना है, जो की आपका प्रोफाइल नाम है. उसके बाद “Finish” पे क्लिक करें.


अब आपका blog रेडी हो गया है. Address field में अपने जो भी नाम दिया होगा, वो आपकी blog का address है,  Free blog हमेसा एक sub-domain के साथ आता है और वो है .blogspot.com. देखे, blog बनाना बहुत ही आसान है.




Sonam इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अछे से अछे जानकारी मिले.

4) Next page में आपकी category का sub-category दिखायेगा. आप कोई सा भी select कर लीजिये.

5) फिर आपको एक theme select करना होगा, जो आपकी blog का design होगा.

Thank You So Much for visiting my Blog


  

Comments